कोटा : जिला प्रभारी मंत्री ने अत्यधिक वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया, जल भराव की समस्या के स्थाई समाधान, क्षतिग्रस्त सड़कों की शीघ्र मरम्मत के दिए निर्देश

ram

कोटा। कोटा जिले के प्रभारी एवं सहकारिता मंत्री श्री गौतम कुमार दक ने रविवार को जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों एवं क्षतिग्रस्त सड़कों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। श्री दक ने जलभराव की समस्या के स्थाई समाधान के उपायों पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से चर्चा की।
नालों से अतिक्रमण हटाएं- श्री दक पिछले दिनों हुई अत्यधिक वर्षा के बाद जलभराव से प्रभावित रहे देवली अरब के कौटिल्य नगर पहुंचे और वहां स्थानीय लोगों से बात कर उनकी समस्याएं जानी। श्री दक ने जिला कलेक्टर को कौटिल्य नगर क्षेत्र में नाले पर से अतिक्रमण हटाकर उसकी चौड़ाई बढ़ाने, जल निकासी का स्थाई समाधान निकालने एवं क्षतिग्रस्त सड़कों की शीघ्र मरम्मत करने के निर्देश दिए। स्थानीय लोगों एवं लाडपुरा विधायक श्रीमती कल्पना देवी ने हर वर्ष इस क्षेत्र में होने वाले जल भराव की समस्या के स्थाई समाधान के लिए डाइवर्जन चौनल बनाकर यहां आने वाला ऊपरी इलाकों का पानी आलनिया बांध में डायवर्ट करने का सुझाव दिया। प्रभारी मंत्री ने जिला कलक्टर एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में शीघ्र ही प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।
जलभराव वाले क्षेत्रों में सीसी रोड बनाएं- प्रभारी मंत्री ने न्यू मोटर मार्केट के सामने पॉलिटेक्निक लिंक रोड, नयापुरा स्थित चंबल नदी पर बने पुलिया सहित अन्य क्षतिग्रस्त सड़कों का जायजा लिया और केडीए एवं निगम अधिकारियों को क्षतिग्रस्त सड़कों की शीघ्र मरम्मत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में जहां पानी एकत्र होने से बार-बार सड़क क्षतिग्रस्त होने की शिकायत आती है वहां सीसी रोड बनाई जाए ताकि लंबे समय तक चले।
पेवर रोड के कार्य शीघ्र शुरू होंगे- केडीए अभियंताओं ने बताया कि अत्यधिक खराब सड़कों पर अभी पैचवर्क का कार्य किया जा रहा है। पेवर सड़क के प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है और टेंडर निकाल दिए गए हैं, बारिश का मौसम खत्म होते ही पेवर रोड बनाई जाएगी। प्रभारी मंत्री के दौरे में कोटा दक्षिण विधायक श्री संदीप शर्मा, लाडपुरा विधायक श्रीमती कल्पना देवी, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष श्री राकेश जैन, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री हेमंत विजय, जिला कलक्टर श्री पीयूष समारिया सहित निगम, केडीए एवं जिला प्रशासन के अधिकारी व जन प्रतिनिधि साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *