कोटा। विभागीय योजनाओं की प्रगति एवं अंतर विभागीय समन्वय की समीक्षा बैठक सोमवार को कलक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में कलक्टर ने निर्देश दिए कि सभी विभाग उनसे सम्बद्ध बजट घोषणाओं, फ्लेगशिप योजनाओं, एमपी-एमएलए क्षेत्रीय विकास योजनाओं में गति लाएं और तय समय पर इन्हें पूरा करें, ताकि लक्षित समूह को इनका पूरा लाभ मिल सके। जिला कलक्टर ने एमपी-एमएलए लेड योजनाओं की विभागवार समीक्षा करते हुए लम्बित कार्यो को शीघ्र पूरा करने एवं शुरू नहीं हो सके कार्यों को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न योजनाओं में भूमि आवंटन की स्थिति जानी और इस कार्य को भी शीघ्रता से करने को कहा। जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाएं एवं बजट घोषणाएं प्राथमिकता पर रहें और यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ समय पर प्राप्त हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही अस्वीकार्य है।
त्वरित हो शिकायत निस्तारण- संपर्क पोर्टल पर प्राप्त परिवादों के निस्तारण की समीक्षा कर कलक्टर ने निर्देश दिए कि गंभीरता पूर्वक प्रकरणों का निस्तारण किया जाए। पुराने प्रकरणों और प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री स्तर से प्राप्त प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। साथ ही निस्तारण में गुणवत्ता तथा संतुष्टि स्तर पर भी पूरा ध्यान रहे। विभागवार लम्बित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समयबद्धता का ध्यान रखें, इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। साथ ही, डीएनएमएस पोर्टल पर भी एक्शन टेकन रिपोर्ट शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए।
हर घर तिरंगा -हर घर स्वच्छता अभियान जन-जन से जुडे- जिला कलक्टर ने कहा कि हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान पूरी गंभीरता के साथ क्रियान्वित किया जाए। हर विभाग इसमें जिम्मेदारी निभाए। इसकी सभी गतिविधियों से आमजन को जोडा जाए ताकि अभियान की सार्थकता सिद्ध हो सके। नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला परिषद को सम्बद्ध विभागों के साथ समन्यव कर विभागवार निर्धारित हर गतिविधि प्रभावी तरीके से आयोजित करने और राज्य सरकार के निर्देशानुसार इसकी नियत समय पर रिपोर्टिंग भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के सहयोग से अधिकाधिक वॉलंटियर पंजीकरण कर राज्य को अव्वल रखने में सहयोग किया जाए।
राइजिंग राजस्थान में सतत ् हो मॉनिटरिंग- राइजिंग राजस्थान के अन्तर्गत जिले में हुए एमओयू की प्रगति की समीक्षा कर जिला कलक्टर ने डीआईसी जीएम को निर्देश दिए कि संबंधित विभागों के साथ समन्वय रखते हुए निवेशकों को आवश्यक सहयोग दिया जाए। सतत् मॉनिटरिंग रखते हुए इस महत्वाकांक्षी योजना को गति दी जाए। बैठक में हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत विभागवार पौधारोपण एवं विभागीय योजनाओं, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में केडीए आयुक्त हरफूल यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन मुकेश चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग कृष्णा शुक्ला, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर अनिल सिंघल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियति शर्मा एवं विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोटा : विकास कार्यों में गति लाकर योजनाओं को धरातल पर उतारें- जिला कलक्टर
ram


