जल जीवन मिशन के अंतर्गत कोल्याणा गांव को पेयजल संकट से मिलेगी निजात – समता रामजीलाल गुर्जर।

ram
जमवारामगढ़. ग्राम पंचायत इंद्रगढ़ के कोल्याणा गांव में बुधवार को सरपंच समता रामजीलाल गुर्जर ने पेयजल टंकी निर्माण कार्य का मुहूर्त लगाया। इंद्रगढ़ सरपंच समता रामजीलाल गुर्जर ने बताया की उपला रामा की ढाणी में जल जीवन मिशन के अंतर्गत बनने वाली पेयजल टंकी से कोल्याणा गांव के वाशिंदों को पेयजल संकट से निजात मिलेगी ओर लोगों को हर घर नल से जल मिलेगा।  सरपंच ने बताया की कोल्याणा गांव में पेयजल समस्या थी। लेकिन अब जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल टंकी बन जाने पर समस्या नहीं रहेगी। इस अवसर पर जिला पार्षद राजेश अटल, सरपंच समता रामजीलाल गुर्जर,जलदाय विभाग कनिष्ठ अभियंता राहुल वर्मा, ब्लाक कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी एडवोकेट गौरव शर्मा, देवाराम गुर्जर, धन्नाराम रैगर, छीतर मल अटल,अनिल कुमार अटल, राकेश कुमार अटल, रामशरण गुर्जर, जीतेंद्र एवं करण कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। सरपंच समता रामजीलाल गुर्जर ने बताया की विधायक गोपाल मीणा के प्रयासों से ही पेयजल समस्या का समाधान संभव हुआ है। पेयजल टंकी के शिलान्यास पर ग्रामीणों ने विधायक गोपाल मीणा, प्रधान एडवोकेट रामफूल गुर्जर व सरपंच समता रामजीलाल गुर्जर का आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *