कोलकाता प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम, मुंबई को आईपीएल सीजन में दूसरी बार हराया

ram

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 के 60वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराया। इसी के साथ टीम ने मौजूदा सीजन के प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। KKR इस सीजन के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम है। टीम ने 8वीं बार इस लीग के प्लेऑफ में जगह बनाई है। कोलकाता ने मुंबई को सीजन में दूसरी बार हराया है। शनिवार को कोलकाता में बारिश के कारण यह मैच 16-16 ओवर का खेला गया।

कोलकाता ने होमग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम में टॉस हारकर बैटिंग करते हुए 16 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस 16 ओवर में 8 विकेट पर 139 रन की बना सकी। वरुण चक्रवर्ती प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *