
मदनगंज किशनगढ़। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने राजस्थान बंद का ऐलान किया है। इसके तहत बुधवार को किशनगढ़ बंद रहा। राजपूत समाज के लोगों के आह्वान पर व्यापारिक संघों ने बंद को समर्थन दिया। बंद के दौरान आवश्यक सेवाओं की दुकानें खुली रही। बंद के दौरान पुलिस प्रशासन चुस्त- दुरुस्त रहा। गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर राज्य स्तर बंद की सूचना से व्यापारियों ने दुकानें नही खोली एवम निजी स्कूलों ने सवेरे स्कूलों की छुट्टी कर दी। बंद के दौरान राजपूत समाज ने विरोध रैली निकाली और नारे बाजी करते हुए हत्यारों को शीघ्र पकड़कर फासी देनी की मांग की। समाज ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में विभिन्न मांगों सहित आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। बंद शांतिपूर्ण रहा। बंद को विभिन्न व्यापारी संगठनों ने भी समर्थन दिया।
गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में किशनगढ़ बंद
ram


