रतनगढ़ ।राजीव गांधी ग्रामीण ब्लॉक स्तरीय गेम्स का आयोजन श्री रघुनाथ उ मा विद्यालय में किया गया। खो -खो की महिला टीम के बीच फाइनल मैच से हुआ।जिसमें भावनदेसर की टीम विजेता व गौरीसर उपविजेता रही।महिला कबड्डी में रतनसरा टीम विजेता रही।इसी क्रम में हनुमान व्यायाम शाला में आयोजित शूटिंगबाल में खोतड़ी की टीम विजेता रही।वॉलीवाल में शीतसर विजेता रही।ए सी बी ओ उमेश जाखड़ व सी ई ओ रोशन भारद्वाज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया ।इस अवसर पर हरलाल डूडी,विनोद सिसोदिया,नगेन्द्र शर्मा,अशोक गौड़,मनोज सारस्वत, सोमदत्त शर्मा,महेन्द्रसिंह,गीता डूडी,दुर्गेश नाथोलिया, दिनेश चारण, सरोज सांगवान, सुनील आत्रेय,जयचंदलाल भाटी,मनोज सांकृत्य, अशोक आलड़िया,बहादुसिंह,सोहनलाल बेनीवालसहित कई शारिरीक शिक्षक उपस्थित थे।
खो- खो भावनदेसर की टीम रही विजेता
ram