खेतड़ी/लोकमत। खेतड़ी से मलसीसर रोडवेज बस सेवा पुनः शुरू की गई । सोमवार को कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष लीलाधर सैनी व खेतड़ी आगार के मुख्य प्रबंधक दिलावर सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर बस को मलसीसर के लिए रवाना किया गया। पंडित दिनेश कुमार द्वारा विधिवत पूजन किया गया। इस मौके पर लीलाधर सैनी द्वारा मुख्य प्रबंधक दिलावर सिंह का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर अमित सैनी, शेर सिंह धायल ,अनिल, करतार शर्मा, भवानी सिंह शेखावत, जुगलाल, सीताराम सैनी, प्रकाश सिंह, मामराज गुर्जर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
खेतड़ी से मलसीसर रोडवेज बस सेवा शुरू
ram