सवाई माधोपुर।खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल ने आज विधानसभा क्षेत्र के चौथ का बरवाड़ा का दौरा किया।मीडिया प्रभारी ने बताया की खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल आज खंडार विधानसभा क्षेत्र के चौथ का बरवाड़ा के दौरे पर रहे।खंडार विधायक गोठवाल के वहा पहुंचने पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनका माला और साफा पहनाकर स्वागत किया।जिसके बाद खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल ने सर्वप्रथम चौथ माता मंदिर पहुंचकर दर्शन कर आशीर्वाद लिया। विधायक के चौथ माता के मंदिर में पहुंचने से पूर्व ही वहा सेकडो की संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। जिसके बाद विधायक गोठवाल ने बरवाड़ा में सर्वसमाज का आभार व्यक्त किया और बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद लिया।इस अवसर पर भाजपा मंडल चौथ का बरवाड़ा की ओर से खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल को स्मृति चिन्ह भेट किया गया। जिसके बाद विधायक जितेंद्र गोठवाल ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पावंडेरा, सवाईगंज, डीडायच,देवली, सारसोप,शिवाड़,सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर जनता का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में विधायक गोठवाल का जगह जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल ने चौथ माता के दर्शन कर लिया आशीर्वाद
ram