खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल ने चौथ का बरवाड़ा पहुंचकर क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत

ram
सवाई माधोपुर। विधानसभा क्षेत्र के खंडार विधायक जितेन्द्र गोठवाल ने आज चौथ का बरवाड़ा पहुंच स्कूल खेल मैदान में बरवाड़ा प्रीमियर लीग की तरफ से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की साथ सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया I इस दौरान चौथ का बरवाड़ा में विधायक गोठवाल ने सभी क्षेत्रवासियों का आभार प्रकट किया I
इसके बाद खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल ने ग्राम चैनपुरा, रजमाना, गणेशगंज, कुम्हारिया, जाजेडा, कंवरपुरा, रूपनगर, गरडवास, रामसिंहपुरा, बलरिया, बांसडा, एकड़ा, बिलोपा आदि कई गांवों का दौरा कर क्षैत्र के लोगो की समस्याएं सुनी व खंडार से ऐतिहासिक जीत दिलाने पर सभी क्षेत्रवासियो का आभार व्यक्त किया I इस दौरान खंडार विधायक जितेन्द्र गोठवाल जी का गांव गांव में घोड़ी बाजा व डीजे के साथ माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। वही खंडार विधायक ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुऐ बताया की खंडार विधानसभा का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है Iइस दौरान मण्डल अध्यक्ष बाबू सैनी, शंकर जी सैनी, जम्मू जेन, राकेश पहाड़िया, हरिराम मीणा, रमेश मीणा, रामबिलास गुर्जर, शंकर जी, बाबू तेली, गोपाल गुर्जर, घनश्याम गुर्जर, लादू गुर्जर, बाबू मीना, चौथमल गुर्जर, शेरसिंह, रमेश सैनी, मूलचंद माहुर, भरत बना, सीपी जैन छीतर जी, सुवालाल जी, कैलाश जी आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *