खैरथल। राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने जानकारी दी कि कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत एवं मतदान जागरुकता शपथ के साथ हुआ, इसके बाद स्वयंसेवकों को योगाभ्यास, जुंबा और खेल गतिविधियां कराई गई। शारीरिक गतिविधियों के बाद स्वयंसेवकों ने श्रमदान करते हुए कॉलेज की साफ सफाई की। विचार सत्र के दौरान साइबर सिक्योरिटी पर व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें खैरथल पुलिस थाने में कार्यरत लक्ष्मण सिंह, संतोष कुमार एवं पुष्पेंद्र सिंह ने स्वयंसेवकों को साइबर क्राइम की रोकथाम एवं उससे बचाव के उपाय की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम अधिकारी साक्षी जैन ने भी बढ़ते हुए साइबर अपराध की जानकारी साझा की। प्राचार्य डॉ नीतू जेवरिया ने वक्ताओं को राष्ट्रीय सेवा योजना का स्मृति चिह्न भेंट कर आभार व्यक्त किया। सांस्कृतिक सत्र में रजनदीप, यशमी, मनीषा, कुशाल, दीपा आदि विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ दीपक कुमार ने किया। शिविर के दौरान दीपक अहलावत, सरस्वती मीणा, राजवीर मीणा, मीठालाल रैगर एवं स्टाफ सदस्य विक्रम सिंह, आशीष शर्मा, सौम्या बारेठ, प्रभुदयाल आदि ने सहयोग दिया।

खैरथल : राजकीय महाविद्यालय खैरथल में किया गया एनएसएस के एक दिवसीय शिवर का आयोजन
ram


