जयपुर। गृह एवं पशुपालन मंत्री एवं करौली जिले के प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने मंगलवार को जिले में आयोजित शहरी सेवा शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवासीय पट्टे एवं प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत राशि स्वीकृत करवाने के प्रमाण पत्र वितरीत किये। उन्होंने क्षय रोगियों को निक्षय पोषण किट तथा गर्भवती महिलाओं को अन्नप्राशन पोषण किट वितरित की। जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि इन शिविरों का उद्देश्य आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित करना है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर “सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मूलमंत्र को साकार करने की दिशा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने शहरी एवं ग्रामीण सेवा शिविर संचालित किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि शिविरों में उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं और जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन के जीवन स्तर में उल्लेखनीय सुधार हो रहा है। इन शिविरों के माध्यम से सफाई व्यवस्था सुदृढ़ बनाने, ब्लैक स्पॉट समाप्त करने, सड़कों, नालियों व सीवर लाइनों की मरम्मत, बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट्स को दुरुस्त करने, पार्कों व चौराहों के सौंदर्यकरण सहित अनेक जन उपयोगी कार्य किए जा रहे हैं।

करौली : करौली जिले के प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने किया दौरा— शहरी सेवा शिविर का किया निरीक्षण, प्रधानमंत्री के “सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मूलमंत्र को साकार कर रहा है सेवा पखवाड़ा – गृह एवं पशुपालन मंत्री
ram