कामां : एक साल से फरार चल रहे निजी अस्पताल की महिला सहित डाक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया

ram

कामां। कामा थाना पुलिस ने जच्चा बच्चा की मौत के मामले में पिछले एक साल से फरार चल रहे निजी अस्पताल की महिला सहित डाक्टर को गिरफ्तार किया है। कामा थाने के एसआई अंतुलाल ने बताया कि कामा थाने के समीप संजीवनी अस्पताल के संचालकों के द्वारा 21 नवंबर 2024 को प्रसूता महिला का गलत ऑपरेशन करने से जच्चा संतोष पत्नी भरतलाल व गर्भ में बच्चे की मौत हो गई थी जिसका मामला जुरहरा थाने के गांव पथवारी निवासी भरत लाल प्रजापति ने संजीवनी अस्पताल के चिकित्सक डॉ सतीश पुत्र प्रकाश जाट निवासी जुरहरा रोड कस्बां कामां व महिला नर्स जगवती पत्नी राकेश जाटव के खिलाफ गलत ऑपरेशन करने से जच्चा बच्चा की मौत होने का मामला दर्ज कराया था। जच्चा बच्चा की मौत के मामले में शुक्रवार को सतीश पुत्र प्रकाश जाट जगवती पत्नी राकेश जाटव को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *