अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 5 नवंबर को अमेरिकी जनता अपना अगला राष्ट्रपति चुनने के लिए वोट डालेगी। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेटिक पार्टी का प्रतिनिधित्व करने वाली कमला हैरिस के बीच ये मुकाबला है। अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए दोनों उम्मीदवार एड़ी से लेकर चोटी तक का जोर लगा रहे हैं। अमेरिकी उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस मिशिगन के डेट्रॉयट स्थित एक चर्च में अपने भाषण में कहा कि जब मैं अपने खूबसूरत देश में एक राज्य से दूसरे राज्य और एक चर्च से दूसरे चर्च की यात्रा करती हूं तो मेरे मन को काफी सुकून मिलता है। इस दौरान ब्रेंडन गुटेनश्वेगर द्वारा फिल्माए गए फुटेज में मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी में रैली में भीड़ को जयकार करते और ताली बजाते हुए सुना जा सकता है।
कमला हैरिस ने कहा कि मैं देखती हूं कि हमारे यहां युवा पीढ़ी, युवा नेताओं की संख्या अच्छी खासी है। यह देखकर आपको प्रेरणा मिलेगी कि वे किस तरह बदलाव के लिए एकजुट हो रहे हैं। मुझे इस पीढ़ी के बारे में जो बात पसंद है, वह यह है कि वे हमेशा उत्सुक रहते हैं। जब मैं अपने देश की यात्रा करती हूं, तो मैं देखती हूं कि जो पड़ोसी कभी एक दूसरे के लिए अजनबी थे वे अब एक दूसरे की मदद कर रहे हैं। हैरिस को मतदाताओं से कहा कि आइए याद रखें कि आपका वोट आपकी आवाज़ है और आपकी आवाज़ आपकी ताकत है। हैरिस के इतना कहते ही समारोह तालियों से गूंज उठा।

लास्ट मोमेंट कैंपेन में कमला हैरिस ने लगा दिया एड़ी से लेकर चोटी तक का जोर
ram