दौसा । दौसा सदर थाना क्षेत्र के भांडारेज मोड़ पर देर रात ट्रक ने एक जुगाड़ को पीछे से टक्कर मार दी । जिसके चलते जुगाड़ में सवार करीब 50 लोग में से 20 लोग घायल हो गए। घायलों को दोसा जिला अस्पताल में देर रात भर्ती कराया गया ।जिनमें से 6 लोगों को गंभीर अवस्था के चलते जयपुर रेफर कर दिया। इस हादसे में 1 महिलाओं व एक बालिका की मौत हो गई । बाकी एक दर्जन लोगों का दोसा जिला अस्पताल में उपचार जारी है ।घायलों में अधिकतर महिला हैं दोसा जिला चिकित्सालय के चिकित्सक हनुमान सिंह ने बताया कि भांडारेज मोड़ पर देर रात ट्रक ने पीछे से जुगाड़ के टक्कर मार दी। जिसमें घायल 20 लोगों को दोसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ।जिनमें से 6 को गंभीर अवस्था के चलते जयपुर रेफर कर दिया। इस हादसे में एक महिला और एक बच्ची की मौत हो गई ।बाकी का दोसा जिला अस्पताल में उपचार जारी है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार झापडावास से छोटा महेश्वरा में जामुना भर प्रजापत समाज के लोग वापस आ रहे थे। इस दरमियान पीछे से ट्रक ने जुगाड़ टक्कर मार दी जुगाड़ में करीब 50 सवारी थी जुगाड़ में सवार सभी 50 सवारियों के चोटे आई हैं।जिनमें से 20 लोग घायल हुए जिसमें दो की मौत हो गई 6 को गंभीर अवस्था के चलते जयपुर रेफर कर दिया ।एक दर्जन लोगों का दोसा जिला अस्पताल में उपचार जारी है ।बाकी लोगों के मामूली चोट आने पर उन्हें उपचार देकर घर भेज दिया गया।