जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ यूपीआरएमएस ने देहरादून उत्तराखण्ड में आयोजित राष्ट्रीय मास्टर्स तीरंदाज़ी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता जोधपुर के वरिष्ठ सहायक लोको पायलट का सम्मान किया। लोको ब्रांच अध्यक्ष केके मीणा ने बताया की यूपीआरएमएस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जोनल महामंत्री अजय शर्मा, मंडल सहायक सचिव गौरव गोदारा, भगवती प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा, ब्रांच सचिव डीके पारासर, मंजू आजाद, दिनेश चौधरी, ब्रांच उपाध्यक्ष भंवरलाल जाखड़, मुरारी प्रसाद, तरुण वैष्णव, नरेश खींची, बाबू लाल सोलंकी, सुरेश जाखड़ सहित सैकड़ों रेल कर्मचारी उपस्थित थे। अजय शर्मा ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया की लोको पायलट की नौकरी के साथ साथ कुलदीप ने जो उपलब्धि हासिल की है वो वास्तव में अनुकरणीय एवं बधाई योग्य हैं। सभी साथियों ने माला पहनाकर पूनिया का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन भंवरलाल जाखड़ ने किया।

जोधपुर : यूपीआरएमएस ने किया गोल्ड मैडल विजेता पूनिया का सम्मान
ram


