जोधपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिली संबल की सौगात ‘विशेष योग्यजन सुखद दांपत्य जीवन योजना के तहत श्रवण राम को मिला 5 लाख रुपये का लाभ

ram

जोधपुर। भांडु खुर्द गांव के रहने वाले श्रवण राम मेघवाल की जिंदगी में एक नई उम्मीद तब जगी जब उन्हें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कर-कमलों से 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्राप्त हुई। यह सहायता उन्हें पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत पंचायत समिति केरू की ग्राम पंचायत दईजर में आयोजित शिविर के दौरान प्रदान की गई, जहां मुख्यमंत्री जी ने स्वयं उपस्थित होकर विभिन्न विभागों की स्टॉल्स का अवलोकन किया और लाभार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप योजनाओं का लाभ प्रदान किया।

श्रवण राम के संघर्ष की कहानी
80 प्रतिशत दिव्यांगता (लोकोमोटर) से ग्रसित श्रवण राम दोनों पैरों से दिव्यांग हैं और ई-मित्र केंद्र संचालित कर अपने जीवन यापन का साधन स्वयं जुटा रहे हैं। कुछ माह पूर्व उनका विवाह पुष्पा से हुआ और गुरुवार को आयोजित शिविर में इस नवविवाहित जोड़े को विशेष योग्यजन सुखद दांपत्य जीवन योजना* के अंतर्गत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा 5 लाख रुपए की सहायता प्रदान की गई। श्रवण ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, मुख्यमंत्री जी का आभार कि उन्होंने दिव्यांगजनों को न केवल आर्थिक सहायता दी, बल्कि समाज में आत्मसम्मान से जीने का हक भी दिया। इस सहायता से हमारा जीवन बेहतर दिशा में आगे बढ़ेगा।

योजना ने बढ़ाया आत्मविश्वास और सम्मान
यह योजना उन दंपतियों के लिए शुरू की गई है जिनमें से एक साथी 80त्न या उससे अधिक दिव्यांगता से ग्रसित हो। राज्य सरकार ने हाल ही में इस योजना की राशि बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी है। इससे दिव्यांगजनों के आत्मविश्वास में वृद्धि हो रही है और समाज में उन्हें विशेष सम्मान मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *