जोधपुर। राजस्थान ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष मुकेश भारतीय को पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मान समारोह में “APY Annual Award of Excellence Achiever” से सम्मानित किया गया है।
महाप्रबंधक धीरेन्द्र जीनगर ने बताया कि, यह प्रतिष्ठित पुरस्कार नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में PFRDA के अध्यक्ष श्री एस. रमन्न द्वारा प्रदान किया गया, जिसमें वित्तीय सेवा विभाग (DFS) के संयुक्त सचिव श्री प्रशांत कुमार गोयल भी उपस्थित रहे। अध्यक्ष भारतीय ने, इस सम्मान का श्रेय बैंक के समर्पित कर्मचारियों की मेहनत और प्रतिबद्धता को दिया, जिन्होंने अटल पेंशन योजना (APY) के प्रचार-प्रसार और सफल क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं को अधिकतम लाभार्थियों तक पहुंचाने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में, बैंक के मुख्य प्रबंधक शैलेन्द्र सिंह राजावत एवं अधिकारी सुनील पाराशर उपस्थित थे।

जोधपुर : पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण के मंच पर राजस्थान का परचम, ग्रामीण बैंक को मिला गौरव
ram