जोधपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी 20 जुलाई, 2025 (रविवार) को एक दिवसीय प्रवास पर जोधपुर आएंगे। वे प्रात: 10:30 बजे जोधपुर पहुंचेंगे। विधानसभा अध्यक्ष देवनानी प्रात: 11 बजे सामुदायिक भवन, दशहरा मैदान के सामने, सेक्टर 16, हाउसिंग बोर्ड, जोधपुर में आयोजित विद्यार्थी सम्मान समारोह में भाग लेंगे । इसके उपरांत वे सायं 5 बजे सावित्रीबाई फुले हर्बल पार्क, माता का थान, मगरा पूंजिला में आयोजित पर्यावरण एवं जल संरक्षण विषयक संगोष्ठी में सम्मिलित होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार देवनानी रात्रि विश्राम सर्किट हाउस, जोधपुर में करेंगे तथा अगले दिन 21 जुलाई (सोमवार) को प्रात: 8 बजे जोधपुर से अजमेर के लिए प्रस्थान करेंगे।
जोधपुर: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष देवनानी रविवार को जोधपुर प्रवास पर प्रतिभा सम्मान समारोह व पर्यावरण संगोष्ठी में होंगे सम्मिलित
ram


