जोधपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा 2025 के तहत जोधपुर जिले में आयोजित राजस्व शिविर आमजन के लिए उम्मीद की नई किरण बनकर उभरे हैं। ग्राम पंचायत रामसर और केतु हेमा में लगे शिविरों में वर्षों से लंबित मामलों का समाधान कर खातेदारों को तत्काल राहत प्रदान की गई। 8 साल से रुका था बंटवारा, शिविर में हुआ तत्काल समाधान ग्राम पंचायत रामसर के बुलोजी नगर निवासी खातेदार तेजाराम व भोमाराम पुत्र गंगाराम का आपसी सहमति बंटवारा बीते 8 वर्षों से लंबित था। भोमाराम ने बताया कि उन्होंने और उनके भाई ने हल्का पटवारी जसवंत सिंह इंदा के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया। शिविर के दौरान मौके पर ही बंटवारा प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृत किया गया, जिससे दोनों भाइयों को राहत मिली। इस अवसर पर शिविर प्रभारी तहसीलदार शैतानसिंह राजपुरोहित, विकास अधिकारी चम्पालाल आचार्य, भू-अनि. चतुराराम और अमानाराम, सरपंच प्रतिनिधि धीमाराम सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे। खातेदारों ने सरकार और राजस्व विभाग का आभार जताया।
जोधपुर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा : सेवा और सम्मान के परिचायक बन रहे शिविर
ram


