जोधपुर : प्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा और छप्पन भोग का आयोजन

ram

जोधपुर। अध्यक्ष निरूपा पटवा ने बताया की जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज ने , जगन्नाथ कथा का ४ दिन का आयोजन , रथ यात्रा छप्पन भोग का आयोजन वीर दुर्गादास पार्क बीजेएस कॉलोनी जोधपुर में किया गया । ग्रुप की सदस्य रोमा मेवाडा और इंद्रा मेवाडा ने भगवान जगन्नाथ को हाथ से बनी सुंदर पोशाक से सजाया। इस कार्यक्रम का संपूर्ण जिम्मेदारी तारा सोलंकी व राजेंद्र सोलंकी ने ली और कार्यक्रम का भवित आयोजन किया । जिसमे की दो सौ से ज़्यादा लोगो ने हिस्सा लिया और तरह तरह की भजन गायन नृत्य के लिए आनंद लिया अध्यक्ष निरूपा पटवा ने बताया की सत्संग के दिवस पर भरपूर बारिश के बाद भी महिलाओ में अपार उत्साह दिखा , प्रवचन में कथावाचक सुनील महाराज प्रमुख रूप से सेवा दी , जो की पिछले कई वर्षों सेजोधपुर स्थित अपने आश्रम पर निरंतर सेवा दे रहे हे और विभिन्न असाध्य रोगों का उपचार भी कर रहे हे ,इसमें उनको सुनने से मन के रोग जड़ से समाप्त हो जाता हे , उनके प्रवचन सुनने से डिप्रेशन आदि हर प्रकार की व्याधि शांत होती हे इस आयोजन के प्रति महिलाओं के साथ पुरुषों व बच्चो ने भी रुचि दिखाई। सचिव तारा सोलंकी ने बताया कि सभी प्रकार की बीमारियों का सफलतापूर्वक उपचार किया गया उन्होंने बताया कि छोटी छोटी जीवन की क्रिया की भी की एक प्रक्रिया है। जिनके करने से शरीर स्वस्थ रहता है, जो व्यक्ति बड़ो को नमस्कार कर सकता है उसकी काया हमेशा निरोगी रहेगी। जीवन शैली के महत्व को देखते हुए ही आयोजन में विशेष महत्व बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *