जोधपुर। शहर की मुख्य सड़कों पर यातायात को बाधित करने वालों के विरुद्ध नगर निगम उत्तर का अभियान लगातार दूसरे दिन जारी रहा और यातायात में बाधक सामान को जब्त करने की कार्रवाई की गई। आयुक्त उत्तर ने बताया कि बुधवार को नगर निगम उपायुक्त जलज घसिया के नेतृत्व में अतिक्रमण प्रभारी महेन्द्र सामरिया और सह प्रभारी सुरेश हंस की टीम ने पुलिस जाब्ते के साथ लगातार दूसरे दिन नई सड़क, घंटाघर सब्जी मंडी, नमक मंडी, कबाड़ी मार्केट सहित पूरे घंटाघर क्षेत्र में अतिक्रमण के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया। आयुक्त उत्तर ने बताया कि घंटाघर में नो ठेला जोन में खड़े हाथ ठेलो को जब्त करने के साथ ही दुकानों के बाहर रखे सामान को भी जब्त किया गया। आयुक्त उत्तर ने बताया कि घंटाघर ऐतिहासिक स्थल है और कई देशी-विदेशी सैलानी घंटाघर घूमने आते हैं। मुख्य सड़क पर हाथ ठेले खड़े होने और दुकानों के बाहर सामान रखने से यातायात बाधित होता है , वही आमजन और पर्यटकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आयुक्त उत्तर ने बताया कि इस बार शहर में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह भी आयोजित होने वाला है। इसको लेकर नगर निगम उत्तर ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की , साथ ही दुकानदारों को दुकानों के बाहर सामान नहीं रखने की सख्त हिदायत दी गई। आयुक्त उत्तर ने बताया कि अतिक्रमण के विरुद्ध नगर निगम उत्तर का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

जोधपुर : अतिक्रमण के विरुद्ध नगर निगम उत्तर का अभियान जारी, अभियान के दूसरे दिन चार गाड़ी सामान किया गया जब्त
ram


