जोधपुर : जनसुविधा व शहर की दीर्घकालिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बहुस्तरीय कार्य जारी

ram

– बुनियादी ढांचे के सशक्तिकरण और सौंदर्यीकरण को लेकर जिला प्रशासन संकल्पबद्ध
– सुव्यवस्थित यातायात, सुंदर शहर और स्थायी विकास की ओर ठोस पहल
– जिला कलक्टर श्री गौरव अग्रवाल की सतत निगरानी में विभागीय समन्वय से कार्यों को मिल रही गति
जोधपुर। जोधपुर शहर को एक आधुनिक, व्यवस्थित और नागरिकों के लिए अधिक सुगम बनाते हुए भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा बहुपक्षीय अधोसंरचना विकास कार्य तीव्र गति से संचालित किए जा रहे हैं। जिला कलक्टर श्री गौरव अग्रवाल के निर्देशन में इन कार्यों को समयबद्ध, गुणवत्तायुक्त और नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखकर क्रियान्वित किया जा रहा है। श्री अग्रवाल द्वारा संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि सभी कार्यों के दौरान पारदर्शिता, ट्रैफिक प्रबंधन और नागरिक सहूलियत को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उनके नेतृत्व में विभागीय समन्वय को सुदृढ़ करते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सौंदर्यीकरण, सड़क मरम्मत और विकास कार्य गति पकड़ चुके हैं।
सड़कों, रेलिंग, फुटपाथ और लोक कलात्मक चित्रकारी से बदल रहा शहर का स्वरूप- जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सारणनगर आरओबी के निकट त्वरित पैचवर्क, एयरपोर्ट रोड और गौरव पथ पर रेलिंग व डिवाइडर की मरम्मत, नई टाइलों का कार्य और लोक कला ‘मांडना’ पेंटिंग जैसे कार्य कर शहर को एक नवीन पहचान दी जा रही है। सूरसागर पुलिस थाना रोड पर भी बिटुमिनस लेयरिंग का कार्य चल रहा है। रीको द्वारा बासनी औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत एवं सफाई कार्य किए जा रहे हैं, जिससे औद्योगिक क्षेत्रों की कार्यक्षमता और सौंदर्य दोनों में वृद्धि हो। लोक निर्माण विभाग द्वारा पावटा सर्किल पर डिवाइडर की मरम्मत, रोड एज लाइन मार्किंग और फुटपाथ सौंदर्यीकरण जैसे कार्यों से यातायात व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है। कलेक्ट्रेट परिसर के पास भी पैचवर्क से सड़क की स्थिति में सुधार लाया जा रहा है। नगर निगम जोधपुर द्वारा सरस्वती नगर, सलावास रोड और बासनी क्षेत्र में सड़क मरम्मत कार्यों से नागरिकों को सीधा लाभ मिल रहा है। जर्जर मार्गों के पुनर्निर्माण से आवागमन में सुगमता और जनसुविधा सुनिश्चित हो रही है।
सतत निरीक्षण एवं गुणवत्ता पर विशेष बल: नागरिक हित सर्वोपरि- जिला कलक्टर श्री गौरव अग्रवाल द्वारा स्वयं सभी कार्यों की सतत निगरानी की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण हों, कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो, और आमजन को न्यूनतम असुविधा हो। इसके साथ ही, विभागों को पारदर्शिता और जनसुविधा की प्राथमिकता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासनिक स्तर पर किए जा रहे ये प्रयास जोधपुर शहर को दीर्घकालिक रूप से विकसित, सुविधाजनक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध स्वरूप प्रदान करने की दिशा में एक ठोस पहल सिद्ध हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *