जोधपुर: स्वाधीनता दिवस-2025 राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

ram

जोधपुर। स्वाधीनता दिवस-2025 का राज्य स्तरीय मुख्य समारोह आगामी 15 अगस्त को जोधपुर में होना प्रस्तावित है। इस संबंध में तैयारियों के लिए सोमवार को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में समारोह के आयोजन से संबंधित विभिन्न प्रकोष्ठ गठित करते हुए प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समन्वय, समयबद्धता और पूर्ण निष्ठा से दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य समारोह, सांस्कृतिक संध्या, परेड, ‘एट होमÓ कार्यक्रम तथा प्रवास से जुड़ी व्यवस्थाओं की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गई। समारोह स्थल, यातायात, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई, सुरक्षा, मंच, ध्वनि यंत्र, फ्लैग पोस्ट, मीडिया कवरेज, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं प्रभात फेरियों आदि की समुचित व्यवस्थाओं पर भी चर्चा हुई।

अग्रवाल ने जोधपुर विकास प्राधिकरण, शिक्षा, सार्वजनिक निर्माण, नगर निगम, पुलिस, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग सहित सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे परस्पर समन्वय के साथ आयोजन को सफल बनाएं। बैठक में जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त उत्साह चौधरी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. धीरज कुमार सिंह, सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय की कुलसचिव शिल्पा सिंह, पुलिस उपायुक्त (पूर्व) आलोक वास्तव, अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) सुरेंद्र पुरोहित, एनएलयू की कुलसचिव डॉ. सुनीता पंकज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *