जयपुर। जोधपुर डिस्कॉम मुख्यालय में सफाई व्यवस्था सम्भाल रहे राकेश का बीमारी के कारण हाल ही में निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन से पूरे डिस्कॉम परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। वे यहां ठेका कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे। राकेश की सेवाओं को याद करते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों ने आपसी सहयोग से एक लाख एक सौ इक्यावन रुपये की राशि संग्रहित की। यह सहयोग राशि डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक डॉ. भंवरलाल ने मृतक राकेश की पत्नी को सौंपी।इस अवसर पर डॉ. भंवरलाल ने राकेश के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि डिस्कॉम परिवार हमेशा कठिन समय में अपने साथियों के परिजनों के साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को संबल देने की प्रार्थना की।
जोधपुर: जोधपुर डिस्कॉम ठेका सफाई कर्मचारी राकेश का निधन— अधिकारियों–कर्मचारियों ने सहयोग राशि देकर जताई संवेदना
ram