जोधपुर । राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के जिलाध्यक्ष भरत सिंह चौधरी ने बताया कि मोतीलाल व्यास का दिनांक 8 . 9. 2025 को स्वर्गवास हो गया । आपने संगठन के विविध दायित्वों का निर्वहन करते हुए प्रदेशाध्यक्ष के रूप में भी संगठन का कुशल नेतृत्व किया था। और आप राजस्थान शिक्षक कल्याण न्यास के सदस्य रहे हैं । व्यास ने मारवाड़ में अनेक वर्षो तक संगठन को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था । इस शोक अवसर पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष रुपाराम खोजा, पूर्व प्रदेश मंत्री नरेश सोलंकी, महानगर सभाध्यक्ष चंदन सिंह इंदा, अध्यक्ष ओमप्रकाश जाखड़, महानगर मंत्री अशोक चौधरी, विष्णुदत्त शर्मा ने श्रद्धांजलि और हार्दिक संवेदना व्यक्त की, परमात्मा से प्रार्थना हैं कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें तथा व्यास जी के परिवार जनों को इस अपूरनीय आघात को सहन करने की शक्ति देवें।

जोधपुर : राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व्यास के निधन से शिक्षक जगत में शोक की लहर
ram