– जोधपुर महानगर अध्यक्ष श्री पंकज भण्डारी के सानिध्य मे लघु उद्योग भारती भवन सभागार मे आयोजित हुई
जोधपुर। बैठक मे महानगर अध्यक्ष श्री पंकज भण्डारी ने कार्यकारिणी सदस्यो का स्वागत करते हुए संगठनात्मक विषयों, सदस्यता, इकाई विस्तार, किये गये कार्यों पर विस्तार से जानकारी दी और लघु उद्योगों के सामने आ रही समस्याओ व किये गये प्रयासो के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। सभी नवीन कार्यकारिणी सदस्यों ने अपना परिचय दिया। बैठक मे अध्यक्ष श्री पंकज भण्डारी एवं सचिव श्री राकेश चौरडिया ने नवीन कार्यकारिणी का मार्गदर्शन करते हुए आगामी कार्ययोजना पर अपने विचार प्रस्तुत किये और आगामी दो वर्षों के लिये लघु व सूक्ष्म उद्योगों से संबंधित समस्याओं, सुझावों और अन्य विषयों पर कार्ययोजना बनाकर कार्य करने की योजना के बारे मे कार्यकारिणी सदस्यों से विस्तार में चर्चा की। उन्होंने सदस्यों को उद्योगों से जुड़े सभी विभागों से उचित सामंजस्य की महत्ता बताई जिससे समस्याओं का समाधान समयबद्ध एवं त्वरित हो सके। बैठक मे नियमित मासिक बैठक के आयोजन करना तय किया गया। कार्यकारिणी सदस्यों ने अपने अपने औद्योगिक क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं व सुझावों को रखकर प्रदेश व केन्द्र स्तर पर पत्र लिखकर निराकरण करने की मांग रखी। बैठक में महानगर उपाध्यक्ष श्री अशोक चौहान, कोषाध्यक्ष श्री प्रमोद चौपडा, कार्यकारिणी सदस्य श्री राजेन्द्र बंसल, नवीन मोहनोत, श्री राजेश सिघवी, श्री राजेन्द्र दवे, श्री महेश सोनी श्री विनोद सिघल श्री मनीष खत्री, श्री गगनदीप डागा, श्री अभिनव परिहार, सीए अंशुल मेहता सहित अनेक पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। धन्यवाद व आभार सचिव श्री राकेश कुमार चौरडिया ने दिया। शांतिपाठ के साथ बैठक सम्पन्न हुई।

जोधपुर : लघु उद्योग भारती, जोधपुर महानगर कार्यकारिणी सत्र 2025-27 की प्रथम बैठक
ram


