जोधपुर। देश के प्रतिष्ठित समूह आदित्य बिड़ला ग्रुप के ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड डिवीजन के बिड़ला ओपस पेंट्स द्वारा श्रीलंका के कोलंबो में लिजेंडस इन लंका अवार्ड समारोह में जोधपुर के मैसर्स कच्छवाहा ट्रेडर्स को सर्वोच्च पुरस्कार से नवाजा गया। मैसर्स कच्छवाहा ट्रेडर्स जोधपुर के डायरेक्टर निलेश कच्छवाहा ने बताया कि मैसर्स कच्छवाहा ट्रेडर्स बिड़ला ओपस पेंट्स का फ्रेंचाइज डीलर है, गत वर्ष की स्कीम के तहत मैसर्स कच्छवाहा ट्रेडर्स ने विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार हासिल किए जिसमें मुख्यत राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ मुल्य विक्रय पुरस्कार हैं, इसके अलावा राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ वुडफ़िनिश विक्रय, राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ प्रीमियम इमलशन विक्रय, राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ इकोनॉमिक इमलशन विक्रय, जोनल सर्वश्रेष्ठ लक्जरी इमलशन विक्रय के पुरस्कार भी प्राप्त हुए। मैसर्स कच्छवाहा ट्रेडर्स जोधपुर के चैयरमैन श्री योगेश कच्छवाहा परिवार सहित श्रीलंका गए वहां आदित्य बिड़ला ग्रुप के ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड डिवीजन के एम डी श्री हिमांशु कपानिया, बिड़ला ओपस पेंट्स के सी ई ओ श्री रक्षित हार्गवे एवं अध्यक्ष सेल्स व मार्केटिंग श्री आशीष जाजू ने कच्छवाहा को पुरस्कार प्रदान कर आदित्य बिड़ला ग्रुप के चैयरमैन श्री कुमार मंगलम बिड़ला तरफ से आगामी 11 सितंबर को मुंबई में श्री कुमार मंगलम बिड़ला जी के साथ भोजन पर सपरिवार आमंत्रित किया। कच्छवाहा ने बताया कि उनके दिवगंत पिता श्री दिनेश जी कच्छवाहा ने वर्ष 1989-90 में फलोदी में मैसर्स कच्छवाहा मोटर्स व ट्रक ओपरेटर के रूप में व्यापार की नींव रखी, वर्ष 2003 में श्री दिनेश जी कच्छवाहा का आकस्मिक निधन हो जाने से सबकुछ बिखर सा गया, ईश्वर की असीम कृपा से वर्ष 2012-13 में योगेश कच्छवाहा व निलेश कच्छवाहा ने पिता के पदचिह्न पर चलकर उनके आशिर्वाद से मैसर्स कच्छवाहा ट्रेडर्स की स्थापना की, समयानुसार कच्छवाहा इन्फ्रास्ट्रक्चर एल एल पी व एस डी सिक्युरिटीज सर्विस की भी स्थापना की, और आज यह मुकाम हासिल किया।

जोधपुर : आदित्य बिड़ला समूह के बिड़ला ओपस पेंट्स ने मैसर्स कच्छवाहा ट्रेडर्स जोधपुर को किया राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित
ram