जोधपुर। आर. डी. एकेडमी द्वारा आयोजित 69वीं ब्लॉक स्तरीय अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में भंवरी देवी राधा किशन अग्रवाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बीडीआरकेए) ने मयूर चौपासनी को 5 रन से हराकर खिताब जीता। बीडीआरकेए ने 8 ओवर में 97 रन बनाए, जिसमें कुणाल पंवार का शानदार 55 रन शामिल रहा। जवाब में मयूर चौपासनी की टीम 92 रन ही बना सकी। प्रतियोगिता में कुल 15 टीमों ने भाग लिया। समापन पर आर. डी. एकेडमी के व्यवस्थापक श्री रामनिवास पटेल ने विजेता टीम को बधाई दी।

जोधपुर : बीडीआरकेए स्कूल ने जीता अंडर-19 क्रिकेट खिताब
ram


