जोधपुर : एक शाम वीर प्रभु के नाम” भक्ति संध्या 23 अगस्त को, पर्युषण पर्व पर जैन भजनों की होगी मधुर बारिश, अरिहंत कांकरिया और सेजल डोसी देंगे प्रस्तुतियां

ram

जोधपुर। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री वीर प्रभु संस्थान द्वारा पर्युषण पर्व के उपलक्ष्य में भव्य भक्ति संध्या “एक शाम वीर प्रभु के नाम” का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन शनिवार, 23 अगस्त 2025 को सांय 7:30 बजे से मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर, गौरवपथ, पाॅलिटेक्निक कॉलेज परिसर में होगा। संस्थान अध्यक्ष दीपक डोसी एवं सचिव दर्शन सांखला ने बताया कि इस भक्ति संध्या में प्रसिद्ध जैन भजन गायक अरिहंत कांकरिया और सुश्री सेजल डोसी अपनी भावपूर्ण जैन भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। ये दोनों कलाकार देश के अनेक राज्यों और शहरों में अपनी भक्ति संध्याओं के लिए चर्चित रहे हैं और अब जोधपुरवासियों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराने जा रहे हैं। संस्थापक राजकुमार भंडारी ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां जोश और उत्साह के साथ जारी हैं। संस्थान के पदाधिकारी और सदस्य कार्य विभाजन के अनुसार तैयारियों में जुटे हैं। कार्यक्रम स्थल पर विशेष प्रकाश व्यवस्था, एलईडी स्क्रीन, उत्कृष्ट साउंड सिस्टम, और आरामदायक बैठने की व्यवस्था की गई है। भक्ति संध्या में पधारने वाले सभी श्रोताओं का तिलक लगाकर एवं प्रभावना वितरण कर स्वागत किया जाएगा, जिससे वे आध्यात्मिक वातावरण में पूर्णतः रच-बस सकें। यह आयोजन जैन समाज सहित समस्त शहरवासियों के लिए एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संध्या का विशेष अवसर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *