जोधपुर । मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी की ओर से छात्रा अलवीरा अब्बासी का 12वीं कला वर्ग में 93.60 अंक हासिल करने पर खास सम्मान किया गया। कौम अब्बासियान जोधपुर के पूर्व सचिव एवं मरूधरा जॉइन्ट एवं स्पाइन हॉस्पिटल के मैनेजर बाबू खान अब्बासी ने बताया कि भांजी अलवीरा, कमला नेहरू नगर स्थित फिरोज खान मेमोरियल गर्ल्स सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की कक्षा 12वीं की कला वर्ग की छात्रा है इनके पिता मोहम्मद नासिर ठेले पर चाय का व्यवसाय करते है तथा इनकी माता जुबैदा बानो गृहणी है। उन्होंने बताया कि अलवीरा शुरू से ही पढने में रूचि रखने वाली छात्रा रही हैं लेकिन आर्थिक रूप से सक्षम नही होने के बावजूद भी मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक के निरन्तर विशेष सहयोग से अलवीरा ने आज ये उपलब्धि हासिल की है। अलवीरा अब आगे भी इनकी सरपरसती में यूनिवर्सिटी के बीए बीएड पाठ्यक्रम की छात्रा बनकर प्रतियोगी परीक्षाओं तथा शिक्षक बनने की तैयारी पूर्ण करेगी। अलवीरा को ये सम्मान यूनिवर्सिटी चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक, प्रेसिडेंट डॉ. जमील काज़मी, यूनिवर्सिटी बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट मेम्बर निसार अहमद खिलजी व समाजसेवी अब्दुल सत्तार ने प्रदान किया। बाबू खान अब्बासी एवं अलवीरा ने सभी का शुक्रिया अदा किया।

जोधपुर : 12वीं कला वर्ग में 93.60 प्रतिशत अंक हासिल करने पर मौलाना आज़ाद विवि की ओर से अलवीरा अब्बासी का हुआ सम्मान
ram


