जोधपुर : राष्ट्रीय विधि विश्वविद् जोधपुर में पूर्व छात्रों का तीन दिवसीय पुनर्मिलन समागम आयोजित, 15 से 17 अगस्त तक आयोजित होगा यह समागम

ram

जोधपुर। राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जोधपुर द्वारा पूर्व छात्र संघ के सहयोग से 15 से 17 अगस्त संचालित होने वाले तीन दिवसीय पुनर्मिलन(Jens Homecoming-25) समारोह का शुक्रवार को विश्वविद्यालय के सभागार में स्वागत समारोह एवं गणपति वंदना के साथ आयोजित किया गया। इस आयोजन में विश्वविद्यालय के पिछले दो दशकों में स्नातक, स्नात्तकोत्तर तथा डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त छात्र-छात्राएँ एक साथ नजर आए। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो० हरप्रीत कौर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों को विश्वविद्यालय के पिछले वर्षों में की गई प्रगति-यात्रा के बारे में विस्तारपुर्वक अवगत कराया। उन्होंने सभी उपस्थित पूर्व छात्रों को भविष्य में विश्वविद्यालय को देश की अग्रिम पंक्ति के शैक्षणिक संस्थानों की सूची में शीर्ष स्थान पर ले जाने की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए अपनी क्षमतानुसार योगदान देने का आहवान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष श्री शोहित चौधरी ने इस अत्यन्त महत्वपूर्ण समागम समारोह के आयोजन हेतु कुलपति प्रो० हरप्रीत कौर का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कुलपति के संकल्प को साकार करने के लिये हरसंभव प्रयास करने को कहा और उपस्थित पूर्व छात्रों ने विभिन्न रणनीतिक पहलूओं के माध्यम से निरतर सहयोग के लिये अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। समागम को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के डीन एकादमिक डॉ० मनोज कुमार सिह ने उपस्थित सभी पूर्व छात्रों उनके अटुट सहयोग एवं समर्थन के लिये प्रशसा की और भविष्य में सहयोग और ज्यादा बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्वता पर बल दिया। इस दौरान पूर्व छात्र संघ के अन्य विशिष्ट सदस्यो द्वारा अपने अनुभव साझा किये। प्रथम बार आयोजित यह समागम समारोह विश्वविद्यालय और उसके पूर्व छात्र समुदाय के मध्य एक स्थायी बंधन का प्रमाण है. जो बेहतर सहयोग सहयोग और पारस्परिक विकास का एक नया अध्याय शुरू करता है। इस समागम समारोह में विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र जो आज कई प्रतिष्ठित पदों पर आसीन हैं, की ओर से कई ठोस प्रतिबद्वताऐं देखने को मिली। आयोजित समारोह में एडवोकेट दिनेश व्यास ट्रस्ट ने श्री जेहान झावेरी (वर्ष 2023 में स्नातक) के माध्यम से विश्वविद्यालय को आगामी पाँच वर्षों की अवधि में प्रति वर्ष 20 लाख रूपये, अर्थात कुल 1 करोड रूपये की वित्तीय सहायता देने का संकल्प लिया। वहीं सुश्री सागरिका चक्रवर्ती (वर्ष 2008 में स्नातक) ने प्रतिवर्ष प्रो० वी.एस. शास्त्री की स्मृति में एक स्वर्णपदक और नकद पुरस्कार, श्री पुरुषार्थ सिंह (वर्ष 2008 में स्नातक) ने मूट कोर्ट और इंटर्नशिप सहयोग के अवसरों के साथ-साथ एक बुनियादी ढांचा और उर्जा विधि क्रेडिट पाठ्यक्रम शुरू करने, श्री वैभव कोठारी, ट्राइलीगल विधिक फर्म के पार्टनर (वर्ष 2007 में स्नातक) ने कॉर्पाेरेट लॉ समिट-2025 को प्रायोजित करने हेतु विश्वविद्यालय ने पूर्व छात्र संघ के माध्यम से एक व्यापक मेंटरशीप नीति शुरू करने की घोषणा की। कार्यक्रम के अंत में कुलसचिव डॉ० सुनीता पंकज(आर.ए.एस.) ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *