जोधपुर। शास्त्रीनगर पुलिस ने एक कार्रवाई करते हुए काजरी रोड से सिगरेटों से भरे 4800 पैकेट अन्तर्गत धारा 106 बीएनएसएस में जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी जुल्फिकार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर काजरी रोड स्थित कल्पना कार्गाे दुकान के बाहर चैकिंग के दौरान दो संदिग्ध पार्सल की तलाशी ली तो उसमें सिगरेट के 4800 पैकेट मिले जिसके बारे में मिठीया तला पुलिस थाना बायतू जिला बाड़मेर निवासी रामचन्द्र पुत्र सिमरथाराम से पूछताछ की गई तो स्वामित्व संबंधित किसी प्रकार का कोई दस्तावेज पेश नहीं करने पर सिगरेट के सारे पैकेट जब्त कर उसे गिरफ्तार किया गया।

जोधपुर : अवैध सिगरेटों से भरे 4800 पैकेट जब्त, एक गिरफ्तार
ram