जोधपुर । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केलावा कलां में नवरात्रि के अवसर 151 कन्याओ का पूजन कर गिफ्ट व फल केले वितरित किए गए | गिफ्ट मे कन्याओं हेतु पेंसिल बॉक्स व शिक्षण सामग्री दी गई | कन्याओं का पूजन विधि विधान से किया गया | प्रधानाचार्य व पी.ई.ई.ओ. डॉ. कंचन चारण ने नवरात्रि के महत्व व कन्या पूजन की महता की जानकारी बड़ी रोचक तरीके से दी | इस अवसर पर ग्रामीणजनों व भामाशाहो ने भाग लेकर सहयोग किया | भामाशाह शंकरलाल बिश्नोई, करनाराम मेघवाल, राजेंद्र सोनी ने बच्चों को आशीर्वाद दिया | प्रधानाचार्य डां . कंचन चारण ने बताया कि विद्यालय में प्रति वर्ष प्रत्येक त्यौहार व दिवस धूमधाम से मनाया जाता है | राष्ट्रीय स्वयं संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर हर घर तक संघ विचार जाये संघ गणवेश हो इस हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा है । प्रधानाचार्य डां . चारण ने बताया कि विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे का कार्य भी पूर्ण हुआ जिसका उद्घाटन ग्रामीण जनों द्वारा किया गया ।

जोधपुर : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केलावा कला में 151 कन्याओं का पूजन किया
ram