झालावाड़। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा गैर व्यवसायिक कारों, जीप, वैन के लिए फास्टैग आधारित वार्षिक पास की सुविधा प्रारंभ की गई है। इसके माध्यम से लोगों को बार-बार फास्टैग रिचार्ज की परेशानी से छुटकारा मिलेगा। यह पास 3000 रुपए के भुगतान पर प्राप्त किया जा सकता है और यह 01 वर्ष या राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी भी शुल्क प्लाजा से गुजरने वाले 200 शुल्क प्लाजा के लिए (प्रत्येक प्लाजा पर लगने वाले शुल्क पर ध्यान दिए बिना) जो भी पहले हो, के लिए वैध होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के महाप्रबंधक एवं परियोजना निदेशक संदीप अग्रवाल ने बताया कि यह सुविधा गत 15 अगस्त से लागू की जा चुकी है। भारत सरकार की इस प्रतिष्ठित वार्षिक पास सुविधा योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सम्बन्धित पुलिस थाने के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए हैं। झालावाड़ जिले में मैथून टोल प्लाजा पर इस सुविधा का लाभ लोगों को मिल सकेगा।

झालावाड़ : गैर वाणिज्यिक वाहनों के लिए वार्षिक पास की सुविधा का उठाएं लाभ, 3 हजार रुपए में पाए एक वर्ष का टोल प्लाजा का पास
ram