झालावाड़ : नशे से दूर रहें व अपने आपको मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत बनाएं – जिला कलक्टर

ram

झालावाड़। मेडिकल कॉलेज झालावाड़ में गुरूवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में विद्यार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता में जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा की गई। संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ संवाद करना हमारे लिए एक पृथक अनुभव व महत्वपूर्ण पल है, क्योंकि यहां हम उन नौजवानों के साथ रूबरू हो रहे हैं जिनके हाथों में आगामी दिनों में स्वास्थ सेवाएं आने वाली हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सक का पेशा पूर्ण रूप से सेवाभाव व विश्वास पर निर्भर रहता है। जब तक मरीज के मन में आपके प्रति विश्वास नहीं होगा तो वह आपसे परामर्श लेने में हिचकिचाएगा। मरीजों के साथ आत्मीयता साथ व्यवहार करेंगे तो उसकी आधी बीमारी तो वैसे ही ठीक हो जाएगी। जिला कलक्टर ने कहा कि नशा करना और उसका आदि हो जाना ये केवल आपके ही नहीं आपके माता-पिता के सपनों को भी तोड़ने का प्रमुख कारण बन जाते हैं। उन्होंने अपने जीवन की सारी जमा पूंजी लगाकर आप सभी को डॉक्टर बनने के लिए यहां भेजा है तो उसका सदुपयोग करें। नशे से दूर रहें, किसी भी प्रकार के स्ट्रेस में न आएं। अपने आप को मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत बनाएं। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि पुलिस व चिकित्सक का पेशा लगभग एकसमान होता है। हमारा काम दुखी व परेशान लोगों की सेवा करना है और उनकी सुरक्षा करना है। पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती नशे की उपयोग पर रोक लगाना है इसके लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं। चिकित्सकों का भी इसमें अहम रोल होता है अगर वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे तो समाज को एक बेहतर संदेश जाएगा। उन्होंने कहा कि रोगी एवं उसके परिजनों के साथ आत्मीयता एवं संवेदनशीलता के साथ संवाद करना बहुत महत्वपूर्ण है। साथ ही उन्होंने वर्तमान में मोबाइल एवं सोशल मीडिया के अधिकाधिक उपयोग एवं इसके दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए कहा कि इसका अच्छे काम के लिए उपयोग करें न कि इसके आदि बनकर इसकी बुरी आदतों को अपने जीवन में हावी होने दें। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा नशे एवं उसके दुष्परिणामों पर बनाई गई डॉक्यूमेन्ट्री भी दिखाई गई। अंत में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय पोरवाल ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *