झालावाड़। राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन हरियालो राजस्थान तथा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत गुरूवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय झालावाड़ में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा परिसर में पौधारोपण किया गया। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राम सिंह मीणा द्वारा उनके जन्मदिवस के अवसर पर पौधारोपण किया गया। डीईओ माध्यमिक हेमराज पारेता तथा डीईओ प्रारंभिक श्रीमती नरसो मीणा, एडीपीसी कल्याण वर्मा सहित शिक्षा विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर सभी विद्यालयों के संस्था प्रधानों को निर्देश दिए गए की राज्य सरकार के इस अभियान के तहत प्रतिदिन विद्यालय परिसर खेल मैदान तथा अन्य जगहों पर सरकारी स्कूलों के कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी को 10 पौधे तथा 9 से 12 कक्षा तक के विद्यार्थियों को प्रत्येक विद्यार्थी के 15 पौधों का लक्ष्य तथा समस्त विभाग एवं स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों को प्रति शिक्षक के 15 पौधों का लक्ष्य दिया गया है। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी हर्षवंत सिंह सिसोदिया, मनोज कुमार गौतम, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी नरपत सिंह राजावत, डॉ. अलीम बेग, मुकेश कुमार, पिंटू मीणा, रईस खान, सोहेल खान, देवकीनंदन गुप्ता, दीपक कुमार गुप्ता, देवेंद्र कुमार मीणा, स्वप्निम सहाय भटनागर, शुभम वर्मा, प्रमोद कुमार गुप्ता, प्रमोद हर्षल, सुमित डोई, नीतू जैन, यश वर्मा, जयपाल सिंह यादव सहित सभी कार्मिक मौजूद रहे।

झालावाड़ : शिक्षा विभाग द्वारा किया गया पौधारोपण
ram


