झालावाड़। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत बुधवार को तहसील पचपहाड़ की ग्राम पंचायत भीलवाडी में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्राम पंचायत पिपलिया के गांव पिपलिया में 25 वर्षों से लम्बित चल रहे 1.22 हैक्टेयर रकबे के खाते के विभाजन की समस्या का समाधान करवाया गया। उक्त प्रकरण में खाते में 10 कास्तकार होने की वजह से खातेदारों में आपसी सहमति नहीं बन रही थी। इस पर तहसीलदार के निर्देशन में कानूनगो और पटवारी के द्वारा समझाइश करने पर आपसी सहमति से इनका बंटवारा किया गया। बंटवारा होने पर सभी खातेदार प्रसन्न हुए सभी खातेदारों को अब राजस्व कृषि सहित अन्य विभाग की योजनाओ का लाभ मिल पायेगा। सभी ने खुशी जाहिर की एवं राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।

झालावाड़ : 10 खातेदारों के मध्य समझाइश करवाकर बंटवार करवाया
ram


