झालावाड़। जिला जल एवं स्वच्छता मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक में कार्यात्मक घरेलू नल जल कनेक्शन (एफएचटीसी) की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में नल कनेक्शन उपलब्ध हो चुके हैं वहां नियमित जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, वहीं जो क्षेत्र अभी तक पेयजल से वंचित हैं, वहां वैकल्पिक साधनों के माध्यम से पानी उपलब्ध करवाया जाए। इस दौरान जिला कलक्टर ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता वी.सी. गोयल को निर्देश दिए कि आमजन तक पेयजल हर हाल में पहुंचे और जो अधिकारी-कर्मचारी इस संबंध में लापरवाही बरतें, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। जिला कलक्टर ने सभी सरकारी विद्यालयों, स्वास्थ्य संस्थानों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में नल कनेक्शन की स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को समुचित जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जल जीवन मिशन के तहत संचालित परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की गई। साथ ही नल-जल मित्रों के चयन पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत और सामुदायिक शौचालयों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित होने के बाद ही नए निर्माण के लिए स्वीकृति दी जाए। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भूदयाल मीणा, जलदाय विभाग के अभियंता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

झालावाड़ : जिला कलक्टर ने दिए हर घर जल व स्वच्छता मिशन की, प्रगति तेज करने व लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश
ram