झालावाड़। दिशा की समीक्षा बैठक के दौरान शुक्रवार को झालावाड़-बारां सांसद दुष्यन्त सिंह द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना के माध्यम से 696 महिला उद्यमियों को 2 करोड़ 67 लाख की राशि चेक के माध्यम से वितरित की गई, इस राशि से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के खाद्य उत्पाद तैयार किए जाएँगे। सांसद द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को डेयरी के क्षेत्र में कार्य हेतु प्रोत्साहित किया गया और इस हेतु समस्त प्रकार की योजनाओं का लाभ महिलाओं को देने का आश्वासन दिया गया। साथ ही इस दौरान राजस्थान महिला निधि के स्थापना दिवस के अवसर पर सांसद द्वारा 5 करोड़ का चेक वितरण किया गया। इस दौरान जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी, मनोहरथाना विधायक गोविन्द रानीपुरिया, डग विधायक कालूराम मेघवाल, खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर, जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भूदयाल मीणा, राजीविका जिला परियोजना प्रबंधक के. एम. वर्मा सहित महिला निधि से स्टेट जयपुर से शिव दान यादव, रीजनल मैनेजर केशव चौरसिया, राजीविका के समस्त स्टॉफ एवं महिला निधि के लाभार्थी उपस्थित रहे।

झालावाड़ : स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को वितरित किए चेक
ram