झालावाड़ : जिले के श्रेष्ठ बुनकरों का पुरस्कार के लिए किया चयन, राज्य स्तरीय बुनकर प्रतियोगिता में शामिल होने का मिलेगा अवसर

ram

झालावाड़। बुनकर पुरस्कार योजना के तहत जिले के श्रेष्ठ बुनकरों को पुरस्कार प्रदान करने हेतु जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्तरीय बुनकर पुरस्कार चयन समिति की बैठक मिनी सचिवालय में आयोजित की गई। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक अमृतलाल मीणा ने बताया कि बुनकर पुरस्कारों के लिए 11 आवेदकों के आवेदन मय उत्पाद प्राप्त हुए। समिति द्वारा प्रथम पुरस्कार असनावर की गीता बाई पत्नि ओम प्रकाश को जामदानी डबल बेडशीट के लिए एवं द्वितीय पुरस्कार ग्राम झिरी, मनोहरथाना की बसन्ती बाई पत्नि दयाराम को खेस के लिए चयनित किया गया। प्रथम व द्वितीय पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को क्रमशः 5100 व 3100 रूपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। तृतीय पुरस्कार के लिए असनावर की लीला बाई पत्नि रामलाल़ तथा दो सांत्वना पुरस्कारों के लिए गायत्री देवी पत्नि संजय सिंह व राम गोपाल पुत्र हीरालाल का चयन किया गया। तृतीय व सांत्वना पुरस्कारों के लिए पुरस्कार राशि क्रमशः 2100 व 1100 रूपये प्रदान की जाएगी। बुनकर पुरस्कार से जिले के बुनकरों को हथकरघा बुनाई कार्य करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। प्रथम व द्वितीय पुरस्कार विजेताओं को राज्य स्तर पर भी राज्य स्तरीय बुनकर प्रतियोगिता वर्ष 2025-26 में शामिल होने का अवसर दिया जायेगा। गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में गागरोनी तोता साड़ी के लिए जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त उत्पाद को राज्य स्तरीय बुनकर पुरस्कार हेतु प्रेषित किया गया था, जिसे राज्य स्तर पर द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *