झालावाड़ : 50 वर्षों से बन्द रास्ता खुलवाए जाने पर ग्रामीणों के चेहरे पर छाई खुशी की लहर

ram

झालावाड़। राज्य सरकार के निर्देशानुसार चलाए जा रहे पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा 2025 के अन्तर्गत शुक्रवार को ब्लॉक असनावर की ग्राम पंचायत गोरधनपुरा में आयोजित शिविर में नोडल अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी विकास प्रजापत को ग्राम बांसघट्टी पटवार मण्डल गोरधनपुरा में पानी की निकासी व खेतों पर जाने वाले रास्ते को खुलवाने हेतु प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ। उक्त प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए उपखण्ड अधिकारी के निर्देशानुसार तहसीलदार रतनलाल भील के मार्गदर्शन में शिविर प्रभारी शिवसिंह जाटव, भू अभिलेख निरीक्षक सरिता शर्मा व पटवारी सीमा राठौड़ द्वारा मौका मुआयना कर खसरा नं. 256 रकबा 0.0758 है. गै. मु. रास्ता दर्ज रिकार्ड पाया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुए 50 वर्षों से बन्द उक्त रास्ते को जे.सी.बी. मंगवा कर खुलासा करवाया गया। रास्ता खुलासा होने से ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी की लहर छा गई। बन्द रास्ता खुलवाए जाने पर ग्रामवासियों द्वारा राज्य सरकार व जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *