जापान ने प्रशांत महासागर के ऊपर चीनी विमान को रोका, क्षेत्र में तैनात किए फाइटर जेट

ram

टोक्यो। जापान ने प्रशांत महासागर के ऊपर उड़ रहे एक चीनी विमान को रोक दिया। बताया जा रहा है कि ये विमान चीनी पीएलए का वाई-9डीजेड इलेक्ट्रॉनिक-युद्धक विमान था, जिसे जापान की एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स (जेएएसडीएफ) ने गुरुवार को प्रशांत महासागर के ऊपर रोक दिया। जापान के रक्षा मंत्रालय बताया कि निगरानी विमान जापान के ओकिनावा प्रान्त के दक्षिण-पश्चिम में यायामा द्वीप समूह से करीब 225 किलोमीटर दक्षिण में उड़ रहा था।

जापान ने तैनात किए फाइटर जेट
बता दें कि वाई-9डीजेड और वाई-9 विमान का चीन का नव विकसित इलेक्ट्रॉनिक फाइटर जेट है। इस विमान का पता लगाने के बाद, जापान के एयर सेल्फ-डिफेंस फोर्स ने अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में चीनी सैन्य विमानों को जवाब देने के लिए लड़ाकू जेट तैनात किए। रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया, आठ जून (गुरुवार) की सुबह एक चीनी वाई-9 इलेक्ट्रॉनिक खुफिया विमान को प्रशांत महासागर के ऊपर उड़ते हुए देखा गया।

चीनी गतिविधि में हो रही है वृद्धि
बता दें कि जापानी रक्षा मंत्रालय द्वारा चीनी सैन्य विमानों को रोकने के लिए भेजे गए लड़ाकू विमानों के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई। ये चीनी निगरानी विमान को ऐसे समय में देखा गया है, जब अमेरिका और जापान इस क्षेत्र में बढ़ती चीनी सैन्य आक्रामकता को देखते हुए अपने सहयोग को मजबूत कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, इस क्षेत्र में चीन और जापान द्वारा तैनात किए गए जासूसी विमानों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है, जो खुफिया जानकारी जुटाने सहित विभिन्न कारणों का संकेत दे रही है। सैन्य विमानों के अलावा, चीनी नौसेना के एक सर्वेक्षण जहाज ने भी आठ जून को कागोशिमा प्रान्त में द्वीपों के पास जापान के क्षेत्रीय जल में घुसपैठ की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *