झालावाड़. सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा आज झालावाड़ शहर बंद का आह्वान किया गया है। गत दिनों बारां के पूर्व उपसभापति गौरव शर्मा की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। मामले को लेकर सर्व ब्राह्मण समाज में भी भारी आक्रोश है, इसी मामले को लेकर देर शाम जहां झालावाड़ के मंगलपुरा इलाके में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई थी, तो वहीं आज संपूर्ण झालावाड़ शहर को भी बंद करने का आह्वान किया गया है। सर्व ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि प्रमोद शर्मा ने बताया कि बारां के पूर्व उपसभापति गौरव शर्मा हत्याकांड को लेकर ब्राह्मण समाज में भारी आक्रोश है। हत्याकांड को लेकर स्पष्टतया दिख रहा है, कि इसमें बड़े लोगों के तार जुड़े हुए हैं, लेकिन पुलिस द्वारा महज कुछ लोगों की गिरफ्तारी कर खानापूर्ति कर दी गई। घटना को लेकर आक्रोशित ब्राह्मण समाज द्वारा आज झालावाड़ बंद का आह्वान किया गया है। इसके बाद झालावाड़ उपखंड अधिकारी को ब्राह्मण समाज प्रतिनिधियों द्वारा ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। ब्राह्मण सर्व ब्राह्मण समाज की मांग है, कि गिरफ्तार आरोपियों का नारको टेस्ट किया जाए तथा मामले की सीबीआई जांच कराई जाए, अन्यथा सर्व ब्राह्मण समाज उग्र आंदोलन पर मजबूर हो जाएगा।