जन सम्मान वीडियो कांटेस्ट- श्रेष्ठा, हीरा और मूलाराम बने विजेता, श्रेष्ठा ने कहा- जन कल्याणकारी योजनाओं के चलते राजस्थान सर्वश्रेष्ठ राज्य

ram

 

जयपुर,। राजस्थान में जन सम्मान वीडियो कांटेस्ट अब 5 सितंबर तक जारी रहेगा। इस कांटेस्ट के माध्यम से आमजन में जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अधिक सुगमता और तेजी से पहुंच रही है। साथ ही योजनाओं की जानकारी देते हुए रचनात्मक वीडियो बना एक लाख रुपये तक की ईनाम राशि जीतने का मौका भी मिल रहा है। प्रदेशवासी अपने वीडियो को दो सोशल मीडिया हैंडल पर #JanSammanJaiRajasthan के साथ शेयर कर सकते है। उचित मापदंडों के आधार पर वीडियो की जांच-परख के बाद पुरस्कार की श्रेणी में रखा जाता है।

सोमवार को जारी हुए शुक्रवार, 11 अगस्त के परिणाम में जयपुर की श्रेष्ठा शाह जैन ने प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपये जीते। श्रेष्ठा ने विजेता बनने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि राजस्थान पूरे देश में अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं के दम पर सर्वश्रेष्ठ राज्य है। इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना पर आधारित उनके वीडियो के बारे में बताती हुई वे कहती हैं कि हमारे प्रदेश में गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य का ध्यान रखा गया है और ऐसी महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद करती हैं।
दूसरे स्थान पर उदयपुरवाटी, झुंझुनूं की हीरा देवी रहीं, उन्होंने 50 हजार रुपये की ईनाम राशि प्राप्त की।
इसी प्रकार चौहटन, बाड़मेर के मूलाराम ने इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना पर आधारित वीडियो बनाकर 25 हजार रूपये की ईनाम राशि जीत कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। वह कहते हैं कि इस राशि का वे सदुपयोग करेंगे और फ्री स्मार्टफोन योजना से उन जैसे सैकड़ो प्रदेशवासी लाभान्वित होंगे।

साथ ही 100 प्रदेश वासियों को 1000 रूपये का प्रेरणा पुरस्कार भी मिला |

राज्य सरकार के इस नवाचार से प्रदेश वासियों में जनसम्मान के साथ नई योजनाओं की जानकारी भी मिल रही है।

उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन के विजेताओं के नाम और परिणाम https://jansamman.rajasthan.gov.in/ पर देखे जा सकते हैं। साथ ही कॉन्टेस्ट में भाग लेने एवं इससे संबंधित सभी जानकारी भी इस लिंक पर उपलब्ध है।

प्रथम पुरस्कार विजेता श्रेष्ठा का वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर जायें- https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0qyeZiwLQHkMXqM1jWtfv1b7thzBvsMCib2rHLY4fpsWa2D6TtJyNPZoxL2vTWNhLl&id=100094461713657&sfnsn=wiwspmo&mibextid=6aamW6
द्वितीय पुरस्कार विजेता हीरा का वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर जायें –

तृतीय पुरस्कार विजेता मूलाराम का वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर जायें-https://fb.watch/mppsy-Xtnm/?mi
———

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *