इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने जा रहे हैं। जेम्स एंडरसन ने शनिवार को सोशल मीडिया पर संन्यास की घोषणा की। एंडरसन 10 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे। जुलाई में वे 42 साल के हो जाएंगे।
एंडरसन ने रिटायरमेंट का फैसला इंग्लैंड के टेस्ट कोच ब्रैंडन मैकुलम के साथ बातचीत के बाद लिया। मैकुलम हाल ही में एंडरसन से मिलने के लिए न्यूजीलैंड से इंग्लैंड पहुंचे थे। उन्होंने इस दौरान एंडरसन को बताया कि वह अब भविष्य की ओर देख रहे हैं और 2025-26 ऐशेज की टीम तैयार करना चाहते हैं। दोनों ने इस दौरान गोल्फ भी खेला।
फिलहाल एंडरसन ब्रेक पर हैं, काउंटी क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने कहा था कि वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते वह मई के अंत तक ही कोई काउंटी मैच खेल पाएंगे।