जालोर। हरियालो राजस्थान अभियान के तहत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, जालोर द्वारा गुरूवार को सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर राजकीय देव नारायण कन्या छात्रावास, राजकीय सावित्री बाई फुले कन्या छात्रावास, राजकीय सावित्री बाई फुले कन्या महाविद्यालय छात्रावास तथा राजकीय कन्या महाविद्यालय परिसर में सघन वृक्षारोपण कर राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे हरियालो राजस्थान अभियान को सफल बनाने मे योगदान दिया गया। हरियालो राजस्थान अभियान के तहत इन चारों स्थानों पर नीम, बादाम, जामुन, शीशम एवं फलदार व फूलदार पौधों का रोपण किया गया। इस दौन सभी लोगों को इन पौधों की उचित देखभाल, नियमित सिंचाई तथा संरक्षण की शपथ दिलाई गई। वृक्षारोपण कार्यक्रम मे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जालोर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मांगीलाल राठौड़, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक भगवानाराम चौधरी छात्रावास अधीक्षक कैलाश कुमार व छात्रावास मे आवासरत छात्राएं, कन्या महाविद्यालय की छात्राएँ, वन रक्षक परमेश्वरी व भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जालोर के कार्मिक स.उ.नि. रविन्द्र, आदूराम, सुरेन्द्र कुमार सीगड, करणीदान उपस्थित रहे।

जालोर : हरियालो राजस्थान अभियान के तहत एसीबी जालोर द्वारा किया गया वृक्षारोपण
ram


