ग्रामीणों को गांव में ही मिलेगा सरकारी सेवाओं व योजनाओं का लाभ- जिला कलक्टर
जैसलमेर। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान उनके गांव में ही करने के उद्देश्य से 17 सितंबर 2025 से प्रदेशभर में ग्रामीण सेवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जैसलमेर जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में भी ये शिविर आयोजित होंगे। मुख्य सचिव, सुधांश पंत ने शनिवार को प्रदेश के सभी जिला कलक्टर्स के साथ वीसी लेते हुए कहा कि इन शिविरों के सफलतापूर्वक बेहतरीन ढंग से आयोजन में अपने-अपने जिलों में सभी जिला कलक्टर की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने जिला कलक्टर को गंभीरतापूर्वक शिविर आयोजन में पूर्ण पारदर्शिता को दृष्टिगत रखते हुए इन शिविरों के सफल संचालन एवं आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्हेांने शिविर से संबंधित समस्त विभागों को कार्यो के त्वरित सुसम्पादन के लिए पाबंद करते हुए लोगों को समयबद्वता के साथ धरातल पर वास्तविक लाभ प्रदान करवाया जाना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए, ताकि शिविरों के जरिये जरुरतमंदों को अधिकाधिक राहत पहुंचायी जा सकें। जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उनके गांव में ही उपलब्ध कराया जाएगा। शिविरों में मुख्य रूप से 16 विभागों से संबंधित कार्य संपादित किए जाएंगे। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आपसी समन्वय एवं टीम भावना से कार्य करें, ताकि इन शिविरों के माध्यम से आमजन को ज्यादा से ज्यादा राहत प्रदान की जा सके। ग्रामीण सेवा शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा निम्नलिखित कार्य किए जाएंगे

जैसलमेर: 17 सितंबर से जैसलमेर जिले में ग्रामीण सेवा शिविरों का आयोजन
ram