जैसलमेर। भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालयए न्यू दिल्ली द्वारा प्रेस सेवा पोर्टल और पीआरपी एक्ट 2023 की जागरूकता के संबंध में राजस्थान के प्रकाशकों को लिए 11 जुलाइर्ए शुक्रवार को सांय 3ण्00 बजे ऑनलाइन सेशन आयोजित किया जाएगा। पत्र सूचना कार्यालय जयपुर के उप निदेशक धर्मेश भारती ने बताया कि भारत के प्रेस महापंजीयक द्वारा इस ऑनलाइन सेशन का जिला मीडिया ूंजेनच ळतवनच के माध्यम से व्यापक प्रचार.प्रसार करने के संबंध में दिशा.निर्देश जारी किए गये है। साथ हीए राजस्थान के समस्त प्रकाशक हववहसम उममज सपदा के माध्यम से इस ऑनलाइन सेशन से जुड़ सकते है। साथ ही यह लिंक वेबसाईट पर भी देखा जा सकता है।

जैसलमेर : 11 जुलाई को प्रेस सेवा पोर्टल एवं पीआरपी एक्ट पर ऑनलाइन सेशन का होगा आयोजन
					ram				
			
			
 

