जैसलमेर। जैसलमेर जिले के रामदेवरा में आगामी भादवा माह में आयोजित होने वाले जग विख्यात बाबा रामदेवरा मेला-2025 के सफलतापूर्वक आयोजन, पूर्व तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जिला कलक्टर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज सोमवार, 14 जुलाई को अपरान्ह 3:00 बजे: ग्राम पंचायत भवन रामदेवरा में बैठक का आयोजन रखा गया है। यह जानकारी उपखण्ड अधिकारी एवं मेला मजिस्ट्रेट (एसडीएम) पोकरण लाखाराम ने दी। साथ ही उन्होंने इस संबंध में सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को सूचित किया गया हैं कि वे अपनी विभागीय कार्य योजना के साथ (मेला अवधि के दौरान विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्यो/व्यवस्था) की अद्यतन रिपोर्ट सहित बैठक में अनिवार्य रुप से उपस्थित होना सुनिश्चित करावें।
जैसलमेर: सुविख्यात बाबा रामदेवरा मेला-2025 के सफल आयोजन एवं पूर्व तैयारियों के संबंध बैठक आज सोमवार को
ram


