जैसलमेर।जिला कलक्टर प्रताप सिंह जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने रविवार को जोधपुर रोड़ पर स्थित बाबा बावड़ी के सामने नगरपरिषद द्वारा बनाए गये पर्याप्त चौड़ाई के बड़े नाले का अवलोकन किया एवं अत्यधिक मात्रा में वर्षाती पानी की निकासी की स्थिति को भी देखा। इस बड़े नाले के निर्माण होने से बाबा बावड़ी में पानी के भराव की स्थिति नहीं रहेगी एवं यहां के वांशिदों को पूर्व में छोटे नाले के निर्माण से बरसाती पानी के ओवरफ्लो होने से कॉलौनी में होने वाली बाढ़ की स्थिति से भी निजात मिलेगी। जिला कलक्टर ने नाले के निर्माण का एवं उसमें होने वाली पानी निकासी का भी अवलोकन किया।

जैसलमेर : जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बडे नाले निर्माण का किया निरीक्षण. बाबा बावडी के वाशिंदो को नाले के निर्माण से पानी भराव से मिलेगी निजात
ram


